शिक्षा की सार्थकता का स्वरूप स्वावलंबन
शिक्षा पाकर यदि व्यक्ति अधिक सक्षम बन सके तब ही शिक्षा की सार्थकता है। यह सार्थकता वर्तमान जीवन के संदर्भ में इस बात पर निर्भर करती है कि शिक्षा किस प्रकार दी जा रहीं है। आज के भौतिक युग में मध्यम एवं साधारण परिवार के युवाजनों के लिये रोजगार पाना अथवा रोजी कमाने में स्वांवलम्बी हो जाने की सामथ्र्य जुटा पाना। एक नितान्त आवश्यकता है। इस आवश्यकता को पूरी करने के लिये तकनीकी शिक्षा पाना और खुद को कुशल बनाना, सामाजिक दृष्टि से प्रबल अनिवार्यता का प्रसंग है।हाथ में हुनर,दिमाग में प्रखरता, मन में लगन और भाव में तेजी लिए जो युवाजन इस कुशलता को हासिल कर लेगें वे हमारे समाज की शक्ति बनेंगे।।
जाजू इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट , अजमेंर में इस सामथ्र्य, इस स्वावंलम्बन और इस शक्ति-सृजन का कठिन किन्तु परम आवश्यक कार्य कर रहा है। इस शहर में यह चुनौती भरा काम पूज्य पिताजी की पावन स्मृति के बल से ही आगे बढ रहा है और निरंतर प्रगति करता रहेगा। यहां से निकले हुए सैकडों कर्मठ और प्रतिभावान छात्र दूर-दूर तक देश बिदेश में इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम कर रहें है, यह सुखद संतोष की बात है।
आशा है गुणवता की दृष्टि से यहां की वर्कशाप, पाठ्यक्रम और अन्य सुविधाएं सदा अपने स्तर को सिद्ध करती रहेगी। मूल तकनीकी शिक्षा की इस तीर्थ यात्रा में प्रिंसिपल महोदय और अध्यापक वर्ग बधाई के पात्र है।
(रामनिवास जाजू) (श्रीमती यशोदा जाजू)
The institute have become centre of ‘purposeful’ education and aims to build up ‘Employable’ human resources by creating opportunities of a wide spectrum of career oriented vocational training of skilled shop-floor technicians. The institute is offering technical training in various trades specified by the National Council of Vocational Training DGET. Govt. of India. Our objective is to actively contribute to the new educational policy, while generating ‘Employability amongst otherwise mediocre students usually considered unfit for career courses. The institutes can boast of having its own
Building, a campus of its own, spacious staff quarters, well equipped workshops its own hostels and playgrounds. The central objective of the whole concept is to ensure that the youth of the village belonging to the weaker stratum of society do not have to go elsewhere for developing their potential.
Various Company/ Factories such as Maruti/ Honda etc comes for campus placement of students at Institute. 100% Jobs provided to the students immediately after qualify the particular training.